RR vs RCB, IPL 2020 : Mahipal Lomror's six reminds everyone of Rishabh Pant| वनइंडिया हिंदी

2020-10-03 22

Rajasthan Royals all-rounder Mahipal Lomror was handed a game against Royal Challenger Bangalore, his first of the 2020 IPL, in place of pacer Ankit Rajpoot at the Sheik Zayed Stadium in Abu Dhabi on Saturday. The left-hander repaid his captain Steve Smith and coach Andrew McDonald's faith with a fluent knock of 47 from 38 balls, which included a four and three sixes. After winning the toss, Smith had chosen to bat first under hot and humid conditions. The Royals, after a blistering start by Jos Buttler (22 off 12 balls), were reduced to 31/3 in the fifth over.

राजस्थान रॉयल्स में एक खिलाडी आया है. नाम है महिपाल लोमरोर. बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करता है. और गेंदबाजी भी बढ़िया करता है. इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चूका है. युवा खिलाड़ी है और घरेलू टीम राजस्थान ही है. कप्तानी भी कर चुके हैं. स्टीवन स्मिथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महिपाल लोमरोर को आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतारा. ये खिलाड़ी सीजन 2020 के पहले मैच में ही अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. सबसे अच्छी बात ये रही कि महिपाल लोमरोर ने कुछ छक्के मारे. और उन छक्कों को देख रिषभ पन्त की याद आ गयी. वही टाइमिंग, वही बैठकर मारना और लॉन्ग ऑन के उपर से लम्बा छक्का लगाना. पूरी तरह से फोटोकॉपी है ये खिलाडी रिषभ पन्त की.

#IPL2020 #RRvsRCB #MahipalLomror